मेरठ: सांसद व जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया श्री गंगा जी मेला मखदूमपुर का उद्घाटन, बोले डीएम-गंगा मेले में न किया जाये पालिथीन का इस्तेमाल
विधान केसरी समाचार
मेरठ । सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा श्री गंगा जी मेला मखदूमपुर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि मखदूपुर गंगा घाट मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाने आते है। श्रद्धालुओं की आवश्यक सुविधाओं को सुलभ तरीके से उपलब्ध कराये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी रखी जाये।
हस्तिनापुर मखदुमपुर गंगा घाट पर शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन हो गया है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी ने गंगा किनारे विधि विधान से पूजा अर्चना की और मां गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया, जिसके बाद हवन पूजन भी किया गया। मखदुमपुर गंगा घाट पर ये मेला सदियों से लगता आ रहा है। ग्रामीण परिवेश का ये गंगा मेला 8 नवंबर तक लगेगा, जिसको लेकर की गई तैयारियों का डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा मेला पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस बार गंगा मेले में पालिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा कोशिश यही रहेगी कि इस बार मेला प्लास्टिक फ्री हो। उन्होंने मेले में बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। गंगा मेले में तंबुओं का शहर भी बस गया है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था की गंगा में डुबकी लगाएंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी ने बताया कि 8 तारीख तक मेला चलेगा श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सभी व्यवस्था कराई जा चुकी है, किसी भी तरह की कमी नहीं आएगी।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।