ग्रेटर नोएडा वेस्टः समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट – एलिगेंट विले सोसाइटी में बिल्डर के खिलाफ हल्ला बोल, धरने और प्रदर्शन में बदला छुट्टी का दिन

विधान केसरी समाचार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट।   एलिगेंट विले सोसाइटी के लोगों ने रविवार को एक बार फिर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां के निवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार बिल्डर के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। सोसाइटी के लोग बिजली, पानी और लिफ्ट की समस्याओं के कारण परेशान हैं। प्रति रविवार को सोसायटी के रेसिडेंट का दिन प्रदर्शन में गुजर रहा है लेकिन बार-बार प्रदर्शन के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है।

बिल्डर ने वादे किए झूठे

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने बायर्स से पूरे पैसे वसूल करझूटे वादे कर अधूरी सोसायटी में पजेशन दे दिया और बायर्स मूलभूत सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हैं। कभी पानी नही आता, कभी बिजली के तारों में आग लग जाती है तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है। सभी टावर्स में एक ही लिफ्ट लगी है, जो अक्सर खराब रहती है। लगभग 250 परिवार अपनी जीवन भर की जमा पूंजी देकर भी अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। ऑथोरिटी और पुलिस में शिकायत करने के बाद भी बिल्डर पर कोई कार्यवाही नहीं हो हुई है।

सड़कों पर उतरने को मजबूर

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। पावर बैकअप के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ती है। सोसाइटी में करीब 10 साल से अपनी मेहनत की कमाई देने के बावजूद सुविधा लेने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सोसाइटी में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है। लिफ्ट में रोजाना कोई न कोई व्यक्ति फंसता है।

रेसिडेंट सीढ़ियों का सहारा लेने को मजबूर

लोगों ने बताया कि हाल के महीनों में ही एक टावर में लगभग 5 दिन तक लिफ्ट खराब पड़ी हुई थी। बिल्डर सोसायटी के लोगों को धोखा दे रहा है। यहां पर आए दिन लिफ्ट खराब रहती है। टावर 19 मंजिल का हैं। लिफ्ट खराब होने की वजह से रेसिडेंट सीढ़ियों का सहारा लेने को मजबूर है। साथ ही इलेक्ट्रिक शाफ्ट पूरी तरह से जुड़े हैं। जिसमें रोज आग लगने का डर बना रहता है। सोसायटी में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नही है। कई बार भीषण आग की घटना भी हो चुकी है पर बिल्डर ने कुछ भी नही किया।