बलियाः पहले कभी ऐसी सरकार नहीं देखी, जो अपनी बात कहने पर लोगों को जेल में डाल दे -अमिताभ ठाकुर

विधान केसरी समाचार

बलिया। प्रदेश सरकार पूरी तरह तानाशाह है। इन दिनों लोगों की जुबान पर ताले व हाथ- पैर में बेड़ियां लगी है। ताकि न कोई अपनी बात कह पाए और न ही विरोध में चल पाए। आलम यह है कि कुछ कहने और विरोध करने वालों को जेल में डाल दिया जा रहा है। अफसर मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ितों को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। सत्ताधारी नेता से लेकर अफसर व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिसके कारण आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। पूर्वांचल में भ्रष्टाचार की चादर लंबी होती जा रही है। बलिया जनपद भी इससे अछूता नहीं है। उक्त बातें रविवार को देर शाम अधिकार सेना के मुखिया एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों से कही।

बता दें कि अधिकार सेना के संस्थापक अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी नूतन ठाकुर बलिया दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। रविवार को उनका कार्यक्रम जेपी ट्रस्ट से शुरू होकर कर्णछपरा, रसड़ा और अंत में जिला मुख्यालय पर समाप्त हुआ। शहर के जगदीशपुर मोहल्ला में अधिकार सेना के नगर अध्यक्ष रिशु श्रीवास्तव के आवास पर एक भव्य स्वागत समारोह के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर गान चर्चा की गई इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह जिला अध्यक्ष अवधेश ठाकुर युवा अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष रितेश पांडे नगर विधानसभा अध्यक्ष समर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सिंह जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज करने एवं जनता में भय भ्रष्टाचार एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया इस दौरान पार्टी की केंद्रीय कार्यालय प्रभारी नूतन ठाकुर ने सभी को पार्टी हित में पूरे मनोयोग से काम करने को कहा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में हम आम जनता का विश्वास जीतकर जनपदवासियों को उनका अधिकार दिला सके।

अंत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बलिया में भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं बाढ़ के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। इन सभी क्षेत्रों में सरकार जांच कराकर दिए गए एक-एक रुपये का हिसाब ले। साथ ही इनमें लिप्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जिससे पूरी ईमानदारी के साथ आम जनता को मिलने वाली जनसुविधाएं एवं विकास को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े शर्म की बात बाढ़ और कटान के नाम पर करोड़ों रुपये की खुलेआम लूट है। इसे रोकना जरूरी है। तभी जाकर पीड़ितों को न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा के नाम पर लूट खसोट मची है। सरकारी अस्पतालों में मरीज न केवल ठगी के शिकार हो रहे हैं, बल्कि सही उपचार और जांच न होने के कारण असमय उनकी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संज्ञान नहीं लिया, तो अधिकार सेना इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए इस सच को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।

इस मौके पर अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के साथ पार्टी की केंद्रीय कार्यालय प्रभारी नूतन ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह, लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह, जिला अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, अधिकार सेना युवा के जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय, विधानसभा नगर अध्यक्ष सनक पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राय के साथ ही नगर अध्यक्ष रिसु श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।