वनडे में कप्तानी करना हार्दिक पांड्या के लिए नहीं होगा आसान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते गैर मौजूद रहेंगे, ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत की वनडे टीम को लीड करेंगे. वैसे, अब तक हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड लाजवाब रहा है लेकिन अब वह पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे ऐसे में उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी.
हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए पहली बार में ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था. इसके फौरन बाद जून 2022 में उन्हें आयरलैंड दौरे पर भारत की टी20 टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. तब से लेकर अब तक पांड्या ने 11 मैचों में भारत की कप्तानी की है और इनमें 8 में टीम इंडिया को जीत मिली है. यानी पांड्या का टी20 क्रिकेट में कप्तानी रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ रहा है.