संग्रामपुर: डीएम साहब! ब्लाक दिवस पर कई अधिकारी रहते है नदारत

 

विधान केसारी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। माह के तीसरे बुधवार को ब्लाक दिवस का आयोजन किया जाता है ।जिसमे ग्रामीण अपनी समस्या लेकर ब्लाक दिवस प्रभारी के पास जाते और उनका समाधान होता है ।इस कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग ,महिला बाल विकास ,जल निगम ,शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की उपस्थति अनिवार्य होती है ।लेकिन जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर मे ऐसा कुछ भी नही है।इस विकास खण्ड मे कभी पंचायत अधिकारी तो कभी एडीओ आई एस बी तो कभी खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम आयोजन होता रहा है ।

आज दिनांक 15 मार्च दिन बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी सुशील तिवारी की अध्यक्षता मे  ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया ।इस दिवस मे मात्र दो शिकायत आई जिसमे एक राशनकार्ड से सम्बंधित थी।जिसमे अवनीश कनौजिया द्वारा अन्त्योदय लाभ से वंचित होने पर दर्जनो प्रार्थनापत्र देकर जांच कराने की मांग की लेकिन आज तक जांच नही हुई न ही उस परिवार को राशन मिला ।वही दूसरी शिकायत पेयजल से संबधित थी जिसमे स्वय जन प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कुमार द्वारा नल खराब होने की शिकायत की उन्होने बताया कि मै स्वय एक जन प्रतिनिध हूं और मै एक नल खराब होने की शिकायत करने आया हूं ।जो पिछले सप्ताह से खराब है इस नल से दर्जनो परिवार पानी पीते है ।जिसपर ब्लाक दिवस पर मामले को संज्ञान मे लेते हुए मरम्मत कराने का अश्वासन दिया गया ।इस कार्यक्रम मे महिला बाल विकास अधिकारी संग्रामपुर,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग आदि को नदारत रहे।