बलियाः सरकार के देश हित में लिए गए निर्णय ई- फार्मेसीज को तत्काल बंद करने का दवा कारोबारियों ने किया स्वागत

विधान केसारी समाचार

बलिया। बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक बिशुनीपुर दवा मार्केट में जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दवा व्यापारियों को बीसीडीए अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मंडाविया को देश के समस्त 12.40 लाख केमिस्टों 60 लाख परिजनों व 60 लाख कर्मचारियों सहित लगभग 2.5 करोड़ परिजनों कुल 4 करोड़ जनता की ओर से साधुवाद दिया।

कहा कि सरकार ने देश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ई- फार्मेसीज को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया हैं। हम सभी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं। साथ ही यह याद दिलाया कि सीसी टीवी लगवाएं। शेड्यूल एच के खरीद बिक्री के रिकार्ड के लिए कम्प्यूटर न हो तो रजिस्टर बनाए एवं छोटे बच्चों को ऐसी दवा व इन्हेलर आदि बगैर रोगी पर्चे के न दें। इस अवसर पर विनोद मिश्रा,अनिल तिवारी, राजेन्द्र, प्रवीण, राजेश, विशाल, संजय दूबे, मुमताज अहमद, संदीप, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राजकुमार, जयशंकर आदि मौजूद रहे।संचालन बब्बन यादव एवं अध्यक्षता आनन्द ने किया।