संग्रामपुर: संग्रामपुर मे 15 गोंवश हुए संरक्षित 

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी । जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर मे शुक्रवार को सड़क पर घूम रहे 15 गोवंशो को गौशालाओ मे संरक्षित किया गया।सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरिशंकर सिंह ने बताया कि जिला विकास अधिकारी के निर्देश पर आज सुबह सड़क पर घूम रहे आवारा गोंवशो को संरक्षित किया गया ।उन्होने बतायासंग्रामपुर  प्रखंड  मे बने गोशाला चण्डेरिया मे 12 गोरखापुर मे दो व एक कसारा गो आश्रय मे संरक्षित किया गया।एडीओ ने बताया मधुपुर क्षेत्र से 2 गोवंश ,पतापुर से 1 शेष चण्डेरिया क्षेत्र से पकड़कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया साथ मे इन्हे भी आसरा दिया गया।