संग्रामपुर: नहर मे पानी आने से खिले किसानो के चेहरे 

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी । संग्रामपुर क्षेत्र के किसानो के लिए एक अच्छी खबर.है। गेहूं की अंतिम सिंचाई के लिए उन्हे अब पंप सेट का सहारा नही लेना पड़ेगा। संग्रामपुर क्षेत्र के शारदा सहायक  खण्ड 41 अमेठी जो संग्रामपुर क्षेत्र के सैकड़ो किसानो के खेत मे पानी उपलब्ध कराने का काम करती है ।पूर्व की सिंचाई के समय नहर मे पानी नही आया जिसपर किसान मयूस दिखे वै किसी तरह गेहूं की सिंचाई की थी ।आज गेंहूं की सिंचाई का अंतिम बार सिंचाई है जिसे समय पर पाकर किसान बहुत खुश दिखे ।नहर के पानी से सिंचाई करना आसान है।मधुपुर खदरी,मिश्रौलीबड़गांव ,सरैयाबड़गांव,सरैयाकनू ,पुन्नपुर ,बड़गांव,संग्रामपुर ,कनू,गूजीपुर,सहजीपुर के किसान लाभान्वित हुए।