मीरगंजः राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। थाना फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के आई सी यू इंचार्ज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप।
फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज के आईसीयू इंचार्ज ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
जिला संभल के थाना गुन्नोर के गांव फरीदपुर बवराला निवासी मनोहर सिंह यादव का 25 वर्षीय बेटा मुनीश यादव राजश्री मेडिकल कॉलेज से जेएनएम का कोर्स करने के बाद कॉलेज में ही आईसीयू इंजार्च के पद पर लग गया था। आज शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे मनोहर सिंह के मोबाइल पर मेडिकल कॉलेज से फोन आया कि मुनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में मृतक मुनीश के मामा महेश यादव ने बताया कि उससे दो दिन पहले बात हुई थी। वह किसी भी प्रकार से तनाव या कोई परेशानी में नहीं था। कॉलेज प्रशासन से तंग आकर उसने सुसाइड किया है। इसलिए कॉलेज प्रशासन ने परिजनों के पहुंचने से पहले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मुनीश का एक साल पहले ही आंवला की युवती से विवाह हुआ था।
मीरगंज से इरशाद हुसैन की रिपोर्ट