ढकिया: त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च
विधान केसरी समाचार
ढकिया/शाहबाद। त्योहार के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी ने रविवार शाम को नगर में पैदल मार्च किया। व्यापारियों से बातचीत की। संदिग्ध युवकों को भी रोक कर तलाशी ली गई। दशहरा, दीपावली का पर्व पास आ गया है। इन त्योहार पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हुए है। बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। रविवार शाम के समय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर के मैन बाजार, बजरंग चैक,बंगाली चैराहा,बिलारी बस स्टैंड,चंदौसी चैराहा,रामपुर चैराह पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों से भी सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। बाजारों में बाइकों पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई। उन्हें चेतावनी दी गई।