उन्नाव: आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 240 लीटर अवैध शराब बरामद,दो व्यक्ति गिरफ्तार

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा में आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के ग्राम-लाला खेड़ा व गुलरिहा मे मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया व लगभग-500 किग्रा लहन महुआ एवं 4 भट्ठी मौके पर नष्ट किया ।तहसील सदर में कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-सदर एवं स्थानीय पुलिस थाना दही, की संयुक्त कार्यवाही में अनूप पुत्र स्व दुलारे निवासी ग्राम चांदपुर थाना दही को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर किया एवं 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो अन्य अभियोग पंजीकृत किए।तहसील हसनगंज में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हसनगंज ने ग्राम परागीखेड़ा थाना सोहरामऊ में दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया।