प्रतापगढः नगर के आंनद वन इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ 13 वां वंडर किड प्रतियोगिता, कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर विजेताओं ने मेरिट लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ। जनपद के नगर में स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज में स्वरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर अभिवावक अध्यापक मिलन समारोह की शुरुआत हुई जिसमें ब्रेनोब्रेन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 13वां वंडर किड प्रतियोगिता में जिले के आनन्द वन इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर विजेता के साथ ही मेरिट लिस्ट में स्थान बनाकर गौरव बढ़ाया है। आयोजित हुई प्रतियोगिता का शनिवार को आनन्द वन कालेज में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर ब्रेनोब्रेन की छात्रा समृद्धि शुक्ला ने उपस्थित छात्र छात्राओं व अभिभावकों के समक्ष डेमों प्रस्तुत कर दिखाया। पुरुस्कार वितरण के मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 5063 छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई थी,जिसमें आनन्द वन इण्टर कालेज के 17 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया।
इस मौके पर श्री शुक्ल ने आस्था मिश्रा,रूद्रांश ओझा,श्रेया शुक्ला, अनन्या शुक्ला, सिद्ध विनायक शुक्ल, समृद्धि शुक्ला को जहां स्वर्ण पुरुस्कार सौंपा वहीं स्वाति वर्मा, अनुष्का मिश्रा,को सिल्वर पुरूस्कार के साथ श्रद्धा द्विवेदी, शांभवी शुक्ला, दिवाकर शर्मा को मैरिट में स्थान हासिल करने हेतु पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बताया कि ब्रेनोब्रेन ऐसा शिक्षा प्रणाली है जो बच्चों के भीतर स्मृति गणना, गणितीय,तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को बढ़ाता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रदीप शुक्ल ने किया जबकि संयोजन सरिता ने किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से दिव्या मिश्रा,प्रदीप शुक्ल,साधना, निधि,आशुतोष ओझा,आयुष तिवारी के साथ अभिभावकगण सहित आदि मौजूद रहे।