Sonebhadra: अधिशासी अभियन्ता बिजली विभाग को धमकी देने व सरकारी काम मे बाधा डालना बबलू शुक्ला को पड़ा भारी थाने पर दी गयी तहरीर
बबलू शुक्ला अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, व अभद्रता करना एवं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जांच करने पहुचे चौकी इंचार्ज
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, राबर्टसगंज, सोनभद्र में अधिशासी अभियन्ता के पद पर कार्यरत है। 04 नम्बर को बबलू शुक्ला अज्ञात व्यक्ति निवासी शाहगंज क्षेत्र, के रहने वाले कार्यालय में आये और इस कार्यालय के अन्तर्गत श्रीकान्त पुत्र रामनाथ, ग्राम हरिहरपुर, पोस्ट ओइनीमित्र, सोनभद्र पर विद्युत चोरी के मामले में धारा 135 के अन्तर्गत मामला दर्ज है जिस पर राजस्व निर्धारण रू० 235498.00 मात्र आरोपित है जिसको जबरिया कम कराने के लिए मुझ पर दबाव डालते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं अभद्रता किया ये बार-बार मुझे मारने के लिए मेरे पास जा रहे थे लेकिन कार्यालय में उपस्थित लोगो द्वारा मुझे बचा लिया गया। मेरे द्वारा राजस्व निर्धारण कम न करने की दशा में बबलू शुक्ला ने पुनः कार्यालय में आकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर गये हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि अज्ञात व्यक्ति जिसका लोगो द्वारा बताया कि इनका नाम बबलू शुक्ला है ये शाहगंज के निवासी है इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाय। एक्सीयन ने बताया कि इसकी जानकारी एसपी को फोन के द्वारा बताया जा चुका है। आज सोमवार को चौकी इंचाज आये थे सारे मामले को अवगत कराया गया है।वही थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच चल रही है।