उन्नाव: भाजपा करेगी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित
विधान केसरी समाचार
उन्नाव । भाजपा लगातार अपने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करती रहती है पहले विधायकों फिर जिला पंचायत सदस्यों को बीते दिवस प्रशिक्षित किया गया था इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी बैठक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में की गई आगामी 17 18 व 19 नवंबर को विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविरों में भाजपा के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षित किए जायेंगे प्रशिक्षण हेतु बनाई गई संचालन समिति इन शिविरों को संचालित करेगी बीते दिवस इसी को लेकर अवध क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिला प्रशिक्षण वर्ग हेतु बनी संचालन समिति के सदस्य संचालन समिति प्रमुख जिला महामंत्री आशीष बाजपई, वर्ग प्रशिक्षण प्रमुख जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित, कार्यक्रम प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा, वर्ग नियंत्रक जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल व लोकसभा विस्तारक अमित सिंह उपस्थित रहे।