प्रयागराजः फोर्ड स्कूल एंड कॉलेज में छात्र-छात्राओं को लगाया गया डिप्थीरिया का टीका

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। गुरुवार को काजीपुर नैनी स्थित फोर्ड स्कूल एंड कॉलेज में कक्षा 1,5 तथा 10 के छात्रों को प्रदेश सरकार की योगी सरकार की पहल पर अर्बन हेल्थ यूनिट की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा डिप्थीरिया (काली खांसी) टीकाकरण किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी सिंह ने बताया कि टीकाकरण हेतु अभिभावकों से अनुमति पत्र लिया गया तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया कि छात्र-छात्राओं को पूर्व में किसी भी प्रकार की एलर्जी अथवा अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते ना रही हो। प्रधानाचार्या ने इस पूरे टीकाकरण कार्यक्रम को सरकार का एक सराहनीय कार्य बताते हुए बोला कि प्रदेश की योगी सरकार छात्रों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं एवं अन्य विषयों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य बैंजमिन थॉमस, रीना दास , जिंजू मैथ्यू, चार्ल्स रॉबर्ट, अंकिता दास, उरूस फातिमा, अनुराधा चटर्जी, राजन, उमेश, कुमार शानू आदि मौजूद रहे ।