गौरीगंज: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होगा आगमन
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिर्मठ (जोशी मठ, उत्तराखंड) स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 गौरीगंज आएंगे और यहां धर्मसभा करेंगे और वह 19 दिसंबर को गौरीगंज जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। पूज्य शंकराचार्य भगवान का रात्रि प्रवास जामों रोड़ स्थित राकेश ट्रेडर्स पर होगा एवं स्वामी श्री 19 दिसंबर को धर्मसभा को संबोधित करेंगे। चरण पादुका पूजन भी होगा। आयोजक राकेश तिवारी ने शंकराचार्य भगवान के स्वागत से लेकर उनकी विदाई तक के कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के साथ बैठक की है।
आयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि जोशी मठ के धर्म सबाट स्वामी श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी से गौरीगंज अमेठी आगमन व धर्मसभा हेतु समय मांगा था। उसी क्रम में दिनांक 7 अक्टूबर को मिले पत्र के मुताबिक शंकराचार्य का एक दिवसीय कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। 19 दिसंबर दोपहर 12 आगमन होगा और 20 दिसंबर को प्रातः प्रस्थान होगा। शंकराचार्य की खड़ाऊ को हाथों से छू सकेंगे। खड़ाऊ दर्शन के लिए आपाधापी न मचे, इस कारण पंजीकरण सिस्टम रहेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 1 दिसंबर से पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर बने कार्यालय पर शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार है। शंकराचार्य के आगमन से क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास है। कार्यक्रम के विषय में समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई।