मिलकः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीसए को सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
मिलक। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार से मुलाकात की 10 सूत्रीय मांगों को उनके समक्ष रखा जिनमें प्रमुख समस्या विभाग द्वारा एनपीएस कटौती में शिक्षकों की सहमति लिए बिना फंड मैनेजर बदले गए जिसकी जांच की मांग रखी ब्लॉक स्तर पर खंडशिक्षाधिकारियों द्वारा कोई मासिक बैठक नहीं की गई जबकि बीएसए द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के साथ मासिक बैठक के निर्देश दिए गए किन्तु अमल नही किया गया एनपीएस कटौती का अंशदान व सरकार का14 प्रतिशत राज्यांश का महवार शिक्षकों को बयौरा उपलब्ध कराया जाए दीपावली का बोनस एवं 38 से 40ः महंगाई भत्ता जून से अक्टूबर तक भुगतान हो शिक्षक का बिना पक्ष सुने कार्रवाई न की जाए मानव सम्पदा पोर्टल पर कटा वेतन सामूहिक रूप से बहाल किया जाए शिक्षकों के समस्त अवकाश शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में स्वीकृत व अग्रसारित हो प्रतिनिधिमण्डल में जिलामहामंत्री विपेंद्र कुमार कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र पाठक मीड़िया प्रभारी सैय्यद अफाक हुसैन ब्लॉक संयोजक शाहबाद डॉ वसीम अहमद मुकुल शर्मा सुनील मौर्या अभिषेक गंगवार रिसालत खान अभिनव सक्सेना अजीम खान अनूप पटेल मौजूद रहे।