मऊ: बांस-बल्ली के सहारे पहुँचती है मोर्चापार में बिजली
विधान केसरी समाचार
फतेहपुर मंडाव/मऊ। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबारी के मोर्चापार पुरवा में बिजली पोल के अभाव में लगभग पांच वर्ष से उपभोक्ता बांस बल्ली के सहारे केबल लगाकर जैसे तैसे अपने घरों तक बिजली पहुंचाते हैं। बार बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोये हुए हैं।
दुबारी के मोर्चापार पुरवा में बिजली उपकेंद्र सब स्टेशन मोलनापुर से विद्युत आपूर्ति होती है। सब स्टेशन से जुड़े मोर्चापार पुरवा में दर्जनों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता है जो पोल न लगाने के कारण बांस बल्ली के सहारे केबल लगाकर बिजली का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं। इन उपभोक्ताओं के समक्ष तब विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है जब फाल्ट होता है या आंधी तूफान के कारण विद्युत्में आपूर्ति बाधित होती है। समस्या के बाबत उपभोक्ताओं ने कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। विद्युत्सु उपभोक्ता सुरेश कन्नौजिया,जवाहिर कन्नौजिया, विनोद, लाल बहादुर मौर्य, बीरबल मौर्य, राधेश्याम, राम बचन मौर्य, शिवमुन्नी, राजभवन मौर्य आदि ने बताया कि वर्षों से व्याप्त इस समस्या का समाधान न होने से हम लोग विभागीय रवैये से निराश हैं। बिजली विभाग के नोडल अधिकारी अरविंद कुमार ओझा ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने के साथ ही पोल भी लगाया जायेगा।