मऊ:मृदु स्वभाव के धनी थे मुलायम सिंह यादव – अभिषेक मद्धेशिया

विधान केसरी समाचार

मऊ । समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पखवाड़ा के तहत मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जनपदीय इकाई ने जिला अस्पताल में रोगियों में फल वितरित किया।

फल वितरित करते हुए निवर्तमान प्रदेश सदस्य अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि नेताजी ने अपने सकारात्मक सोच और कर्तव्य परायणता, मृदु स्वभाव के धनी होने से के कारण जनता के बीच जो लोकप्रियता हासिल किए वह अनुकरणीय है। निर्वतमान जिलाध्यक्ष शहनवाज आलम ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव निष्ठावान व सदा समर्पित रहते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान करते रहे। इसी लोकप्रियता के कारण वे देश के रक्षा मंत्री के पद को सुशोभित करते हुए तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इस अवसर पर मान सिंह यादव, शशांक चंद्रा, रिंशु पाल, विवेक सिंह, खालिद खां, आशीष यादव, जितेंद्र यादव, कौशल यादव, राजेश चैहान, चंद्रभूषण यादव, प्रीतम मद्धेशिया आदि रहे।