Sonebhadra: पल्हारी में बाल संसद ने किया अधिकार कैम्पेन का आयोजन
दिनेश पाण्डेय: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर साप्ताहिक बाल अधिकार कैम्पेन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार पावर एंजल एवं बाल संसद के नेतृत्व में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैम्पेन का आयोजन 18 से 25 नवम्बर तक किया गया, जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र ने किया। प्रथम दिन बच्चों के लिए बनाए गए कानून और योजनाओं पर अतिथि वक्ता द्वारा चर्चा की गई। दूसरे दिन बाल अधिकार पर प्रश्नोत्तरी व विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरे दिन खेल दिवस व स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के रूप में मनाया गया। चौथे दिन स्काउट गाइड की गतिविधियों के साथ मीना मंच व बाल संसद द्वारा नाटक का आयोजन हुआ। पांचवें दिन बाल मेला व कला प्रदर्शनी लगाई गई। छठवें दिन अतिथि वक्ता द्वारा अपने जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और बच्चों ने विद्यालय का सर्वेक्षण कर सुधार के लिए ग्राम प्रधान को ज्ञापन सौंपा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वक्ता रामबहाल उपस्थित रहे। अंत में डॉ बृजेश महादेव द्वारा अतिथियों व प्रतिभागी बच्चों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का पूरा सहयोग रहा।