Sonebhadra: शीतला मंदिर पिकेट चौराहे पर 35 वर्षीय बाइक सवार को अज्ञान वाहन ने मारा धक्का डॉक्टर ने किया मृतु घोषित।
डियूटी के समय पिकेट चौराहे पर बीती रात्रि चार बजे भोर में कोई वहां रहता तो अज्ञात व्यक्ति की बच जाती जान।
दिनेश पाण्डेय: सोमवार की भोर चार बजे एक बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का हुआ एक्सीडेंट पिकेट चौराहे पर रहे पुलिस के जवान नदारद रहे सब तमास बिन रहे कोई हॉस्पिटल ले जाने को नही हुआ तैयार भीड़ बहुत लगी थी। लोग एम्बुलेंस के इंतजार में घड़े रहे।किसी तरह जिला अस्पताल लोढ़ी पहुचाया गया लेकिन देर हो चुका था डॉक्टर स्टाप सोए हुए थे। किसी तरह उन्होंने घायल व्यक्ति को देखा और मृत घोषित कर दिया।नाम पता नही अज्ञात है। बॉडी को मर्चरी में रखवा दिया गया है।शव का शिनाख्त होने के बाद पंचनामा की कार्यवाई की जाएगी।