अमेठीः विकसित भारत संकल्प यात्रा का 9वां दिनः पीएम द्वारा वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को किया गया सम्बोधित

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कल 9वें दिन जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः कोरारी गिरधरशाह, लोनियापुर, रेवड़ा, खाझा, गुवांवा, रामपुर कुड़वा, ठोकरपुर, सतगवां, उरुवा, निसूरा, संसारपुर व तेंदुआ में किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश एवं वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।