अमेठीः सुनो सरकारः चुनाव आया तो याद आयी मंहगाई मार

 

मीनाक्षी मिश्रा/ विधान केसरी समाचार

अमेठी। लोकसभा चुनावी बिगुल गली नुक्कड़ चैराहे तक सुनाई पड़ रहा है । सरकार का लेखा जोखा विपक्षी पार्टियों को याद आ रहा है। महंगाई की मार झेलने वाली जनता को चुनावी चकल्लस में विपक्षी पार्टियां आस बंधाती नजर आ रही हैं, लेकिन यही मुद्दे यदि ससमय उठाए जाते तो आमजन राहत की सांस लेते , लेकिन मुद्दे पर आया जाए तो महंगे सिलेंडर आमजन की नाक भौं सिकोड़ने के लिए काफी हैं । किंतु यह भी नही भूलना चाहिए उज्ज्वला योजना से अनेकों गरीबों का भला हुआ सिलेंडर की कालाबाजारी रुकी । किंतु महंगे सिलेंडर ने अनेकों मध्यम वर्गीय लोगों को चूल्हा जलाने के लिए मजबूर कर दिया । अमेठी में कांग्रेस पुनः अपनी जमीन तलाश रही है। ऐसे में महंगे सिलेंडर का मुद्दा उठाना स्वागत योग्य कदम है । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल द्वारा सैकड़ों कांग्रेस नेताओं के साथ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय से निकल कर बस स्टॉप पुलिस कार्ययालय के सामने स्टेशन तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रतिक्षा पांडेय को सौंपा । मिली जानकारी आई अनुसार कांग्रेस ने यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में रसोई गैस सिलेंडर देने के संबंध में सौंपा।

 कांग्रेस बोली– डबल इंजन की सरकार, फिर भी कम नही हो रहा भ्रष्ट्राचार

उनके द्वारा ज्ञापन में मांग रखी गई कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए क्रमशः 450 रुपए एवं 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां उनकी सरकार है वह महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है जिस प्रकार इन राज्यों में उनके द्वारा 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को 450 में प्रति सिलेंडर देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है।