मीरगंज: क्षेत्रीय विधायक ने जर्जर सड़क मार्गों के जीर्ड़ोद्धार हेतु प्रदेश शासन को भेजा पत्र, जल्द ही जीर्ड़ोद्धार होने की जगी उम्मीद, राहगीरों को जल्द मिल सकती है राहत 

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज।  119 मीरगंज विधान सभा क्षेत्र की सड़कों के चैड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के साथ ही नई सड़कों को बनाने हेतु क्षेत्रीय विधायक डा0 डीसी वर्मा ने उत्तर प्रदेश शासल को पत्र भेजकर अनुरोध किया है। जिससे अब आम राहगीरों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा0 डी0सी0 वर्मा ने उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गये पत्र में एनएच 24 के समीप पैगानगरी से हुरहुरी होते हुए गोरा लोकनाथपुर और गुलड़िया गौरी शंकर तक मीरगंज और आंवला तहसील को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के जीर्णोद्धार करने के साथ चैड़ी करण हेतु हेतु शासन स्तर पर लंबित आगणन को जल्द स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेज कर अनुरोध किया है। इसके अलावा रामगंगा गोरा घाट पर श्रद्धालुओं को स्नान करते हुए पक्के घाट के निर्माण कराये जाने हेतु भी अनुरोध किया है। इसके साथ ही फतेहगंज पश्चिमी से अगरास और शाही जाने वाले मार्ग पर आवागमन अधिक देखते हुए भिटौरा रेलवे क्रासिंग एवं धनेटा रेलवे क्रासिंग व मीरगंज के समीप से गुजर रहे एनएच 24 से सिंधौली होते हुए सिहौर और सहोड़ा के लिए जाने वाले मार्ग पर हाइवे किनारे रेलवे क्रासिंग से होने वाली परेशानी से निजात दिलाये जाने हेतु फलाई ओवर बनवाये जाने की आग्रह भी किया है। इसके अलावा गांव सिंधौली और नरखेड़ा के मध्यम वह रही पीलाखार नदी व गांव दिवना के समीप वह रही दुजोड़ा नदी पर सेतु निगम के माध्यम से पुलों का निर्माण कराये जाने के साथ पूरी विधान क्षेत्र की 34 अन्य सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

कटान से बचाने हेतु नौ गावों के समीप तटबंध बनाये जाने को भी भेजी पाती 

सात नदियों से घिरे मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के तमाम गांव वर्षात के दिनों में आने वाली भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल चुके हैं और तमाम गांव तो बिल्कुल नदी के मुहाने पर हैं। ऐसे चिंहित नौ गांवों को बाढ़ की त्रासदी से बचाने हेतु क्षेत्रीय विधायक डा0 डीसी वर्मा ने गांवों के समीप नदियों पर तटबंध बनबाये जाने की चिंता जाहिर करते हुए मुख्य मंत्री को पत्र भेजा है। श्री वर्मा ने रामगंगा नदी के किनरो बसे प्रेमपुर गौतारा, दिजोड़ा नदी के किनारे बसे पहुंचा बुजर्ग व करनपुर दुजोड़ा नदी पर एवं किच्छा नदी पर शाही कस्बा के समीप, किच्छा नदी के समीप गांव फिरोजपुर व मकड़ी खोह एवं रामगंगा नदी के किनारे बसे करौरा गांव व गांव औरंगाबाद के समीप किच्छा नदी पर के अलावा गांव बसई के किनारे कुल्ली नदी पर तटबंध बनाये जाने हेतु  कटान रोकने के उददेश्य से जनहित में तटबंध बनवाये जाने की चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री को पत्र भेजकर जल्द ही उक्त गांवों के समीप तटबंध बनवाये जाने का अनुरोध पत्र भेजकर किया है।