Sonebhadra: सासंद ने कहा कोयला खनन प्लांट में पालतू गुंडे चला रहे हैं जो श्रमिकों के साथ शोषण कर मजदूरी में भी कर रहे हैं घपलेबाजी।

सासंद ने निरीक्षण कर खोल दी कम्पनियों की पोल इनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र ।

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): सासंद पकौड़ी लाल कोल ने हिण्डालको थर्मल पावर प्लाण्ट रेनुसागर यूनिट हेड से मुलाकात कर बेतरकीब तरीके से फ्लाई ऐश निस्तारण का मुद्दा उठाया दिया कहा कि सिंगरौली परिक्षेत्र के 10 किमी० परिधि में नही हो सकता फ्लाई ऐश का निस्तारण, परिधि के बाहर हो फ्लाई ऐश का निस्तारण साथ ही कहा एन०जी०टी० व सुप्रीम कोर्ट तथा पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन का नही हो रहा पालन – फ्लाई ऐश से कभी भी हो सकता है बड़ी दुर्घटना, जापान के मिनिमाता जैसी हो सकती है घटना।
एन०सी०एल के कोयला खदान क्षेत्र के ककरी, बीना, कृष्णशिला व खड़िया में भारी पैमाने पर कोयला का खोदाई (खनन) किया जाता है। जहाँ पर हजारो हजार ठेका मजदूर काम करते हैं जो ओबी (ओवर बर्डन) हटाने एवं उसके बाद सी०एच०पी० मशीन द्वारा कोयला भण्डारण से सीधे रेल बोगी में लोड होता है। प्रत्येक सी०एच०पी० में 200 से 400 श्रमिक काम करते है। जिसमें वी०डी०ए० द्वारा दैनिक मजदूरी 1001 से 1122 रूपया (अकुशल, कुशल श्रमिक) को भुगतान करने का प्रावधान है। श्रमिकों द्वारा दैनिक मजदूरी मानक से कम मिलने व ओवर टाईम तक काम लेने की बार-बार शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा दिनांक 27.11.2023 को भ्रमण के दौरान श्रमिकों से मुलाकात के उद्देश्य से कृष्णशिला के सी०एच०पी० प्लांट प्रभा कान्टिनिवस यूटिलिटी सर्विस का औचक निरीक्षण किया गया जहाँ बहुत ही भयावह स्थिति पायी गयी श्रमिको द्वारा अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी के रूप में महीने के 12000 रूपये ही मिलते हैं जिसके बदले हमलोगों से 12 घंटे तक काम लिया जाता है। ठेकेदार द्वारा हम सभी का बैंक खाता मध्यप्रदेश में खुलवाकर बैंक पासबुक, ए०टी०एम०कार्ड अपने पास रख लिया गया है। उचित मजदूरी या पासबुक, ए०टी०एम० कार्ड मांगने पर तुरन्त काम पर से निकाल देते है। ठेकेदार के पालतू गुंडे हम मजदूरों को धमकाते है और ओवर टाईम काम लेते है। जिससे हम श्रमिकों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है। एवं परिवार के पालन पोषण करने के लिये अल्प मजदूरी में काम करने के लिए विवश है।अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए कोयला खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को वी०डी०ए० द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने का कष्ट करे एवं अमानवीय अपराध मजदूरों का शोषणं कर रही कम्पनी प्रभा कान्टिनिवस यूटिलिटी सर्विस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए मानवाधिकार एक्ट का पालन कराना सुनिश्चित सुनिश्चित करें ताकि श्रमिक अपना बैंक पासबुक, ए०टी०एम० कार्ड व अपना उचित मजदूरी प्राप्त कर सकें।