Sonebhadra: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल के तहरीर पर दो हॉस्पिटल के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज।

घोरावल थाना क्षेत्र के दिवा रोड पर अवैध तरीके से चल रहे हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज।

दिनेश पाण्डेय: डा0 गुलाब शंकर पुत्र स्व० जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी पंजीकरण एव प्राईवेट हास्पिटल/क्लीनिंक /झोलाछाप चिकित्सक जनपद सोनभद्र के लिखित सूचना दिया गया कि अवैध एवं फर्जी तरीके से कथित डाक्टर मनोज कुमार पाल संचालक सहारा हास्पिटल व कथित डाक्टर विक्रम पुत्र रामकेवल संचालक सुषमा हास्पिटल दीवां रोड घोरावल सोनभद्र द्वारा संचालित किया जा रहा था, के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-175/23 धारा- 420 भादवि व धारा 16 इण्डियन मेडिकल काउन्सिल एक्ट 1956 बनाम 1. मनोज कुमार पाल संचालक सहारा हॉस्पिटल दीवा रोड घोरावल सोनभद्र। 2 विक्रम पुत्र रामकेवल संचालक सुषमा हॉस्पिटल दीवा रोड घोरावल सोनभद्र के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। भविष्य में भी अवैध एवं फर्जी तरीकें संचालित किये जा रहे अस्पताल संचालकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जाएगा थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि अवैध तरीके से चल रहे हॉस्पिटल के खिलाफ नोडल द्वारा तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया गया है।