Sonebhadra: प्राथमिक केन्द्र ककराही,व एएनएम सेंटर एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये।

ए०एन०एम० व सी०एच०ओ० का आज की तिथि का वेतन रोकते हुए तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

दिनेश पाण्डेय: सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी नाज हुए सीएमओ आज का वेतन रोकने के निर्देश दिये। काम मे कत्तई लापरवाही नही एएनएम सेंटर एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर बंद पाये गये, जिसके लिए जिला कार्यकम प्रबंधक सोनभद्र को निर्देशित किया जाता है कि वह सन्दर्भित सेंटर पर तैनात ए०एन०एम० व सी०एच०ओ० का आज की तिथि का वेतन रोकते हुए तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। पी०एव०सी० पर फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स ड्यूटी पर मौजूद थे। साथ ही यहां मौजूद कर्मचारियों से चिकित्सालय परिसर के आसपास अवैध एम्बुलेंस पाये जाने पर उसकी फोटो खींचते हुए, थाने में उसके खिलाफ एफआईआर करने एवं उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को देने के निर्देश भी दिया गया।