तिलोई: सबके प्रयास से पूरी होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा-स्वास्थ्य राज्यमंत्री

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। पूरी ईमानदारी से डटे रहो,गांव-गांव तक पहुंचते रहो,विकसित भारत संकल्प यात्रा सबके प्रयास से ही पूरी होगी।यह उद्गार प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने तिलोई ब्लाक की ग्राम पंचायत बेसरवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।तथा बच्चों का अन्नप्राशन करवाने के साथ ही लोगों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की संकल्प सपथ दिलाई।राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक सरकारी योजनाओं और लाभों को पहुंचाना है जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित व पीछे रह गए हैं।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि क्रष्णकुमार उर्फ मुन्ना सिंह,जिला चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह,सीएचसी अधीक्षक अभिषेक शुक्ला,खण्ड विकास अधिकारी विजय स्थाना,परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव,क्रषि उपनिदेशक डॉ लालबहादुर यादव, डीसी मनरेगा प्रवीणा शुक्ला,ग्राम प्रधान राजेंद्र माली, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार,नितेश यादव,सुशील कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।