अमेठीः डा0 भीमराव अंबेडकर की 67वें पुण्य तिथि पर मनाया गया परिनिर्माण दिवस

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर सभागार में भारत रत्न ,भारत के संविधान शिल्पी,भारत के नारियों के मुक्तिदाता,भारत देश के गरीबों मजलूमों वांचितो शोषितों को हक, अधिकार दिलाने वाले परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी की 67 वीं पुण्यतिथि को परिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर जिला पंचायतीराज अधिकारी अमेठी श्रीकान्त यादव ने विकास खंड संग्रामपुर में डा भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर परिनिर्माण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय, एडीओ पंचायत हरिशंकर सिंह,व अन्य ग्राम सचिवों ने छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित दिया।वहीं इण्टर कालेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आर पी सिंह व अन्य अध्यापकों ने डा भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिनिर्माण दिवस मनाया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर पी सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य जे बी सिंह ने बच्चों को बाबा साहेब डा जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के भविष्य में डा भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी।