Sonebhadra: सोए हुए नगर पालिका को सपा ने जगाने का किया काम अलाव और रैन बसेरा को लेकर किया स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन ।
दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर स्वर्ण जयंती चौक पर अलाव,और रैन बसेरा की, दुर्व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा इसके विरोध मे प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की ठड़ का समय है लेकिन शासन प्रशासन सोया हुआ है जबकि सोनभद्र के प्रमुख स्थान पर अलाव जलाया जाना चाहिये प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार का काम सिर्फ कागजों पर है जबकि गरीबों मे कम्बल, रैन बसेरा आदि समस्याओं को नगर पालिका को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिये पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि सोनभद्र मे लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं को सुना नहीं जाता है और भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भी जनता से कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिलाध्यक्ष, फारुक अली जिलानि,गोपाल गुप्ता नौशाद राकेश कुमार सिंह दीपक यादव,राम चरन शर्मा,बैजु,कोल, रवि पटेल मौजूद रहे।