दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर मे आरटीएस क्लब प्रांगण मे संघठग को मजबूत,बनाने और बूथ सेक्टर पर जाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों की जन,समस्याओं को सुनें और शासन प्रशासन को अवगत कराते हुवे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पिछड़ों दलित अल्पसंख्यक पर हो रहे अन्याय के खिलाफ,सड़क पर उतरकर संघर्ष करे ,बैठक मे बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा केवल महंगाई बढाने और खाने पीने आटा चावल दाल पर G, S,T,लगा दिया गया जनता महगाई से परेसान है आज भाजपा सरकार मे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को ठगने का काम सरकार कर रहीं है जबकि असलियत य़ह है कि लोग स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था,बिजली महंगाई बेरोजगारी पर परेसान है किसानों की समस्याओं को उठाने पर लाठियां भाजी जा रहीं है किसान नौजवान परेसान है किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि भाजपा केवल कागजों पर है प्रदेश की भाजपा सरकार मे शिक्षा महंगा, कापी किताब खाद्य पदार्थ महंगा है, बच्चों को पढ़ाने पर, महंगा फीस बढ़ा दिया गया पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस सिलेंडर महंगा, है, बैठक मे, उपस्थित, लीलावती,,भारती, पुनम,भारती संतोष कोल रोहित भारती हिफाजत नौशाद राकेश भारती चन्दन केसरी गोपाल गुप्ता हीरा सोनकर दीपक यादव मौजूद रहे