गौरीगंज: क्रॉप सेमिनार बैठक का आयोजन

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। एसवीए रिटेलर यश ट्रेडर्स इन्हौना की उपस्थित में इंदौरामा कम्पनी के द्वारा गांव बरवलिया ,ब्लॉक सिंहपुर , अमेठी में क्रॉप सेमिनार मीटिंग किया गया ,जिसमे इंदौरामा कम्पनी के श्री डी पी सिंह साहब जोनल इग्रोनॉमिस्,पारस सिलिका ,ऊर्जा के बारे में विधिवत जानकारी दिए श्री अतुल कुमार सिंह साहब ने किसानों को इंदौरामा के उत्पाद ऊर्जा ,बेंटोष डव्लूडीजी सल्फर पारस सिलिका पारस डायमंड किसानों को संतुलित मात्रा में प्रयोग करने को एवं डोज की जानकारी दिया। मीटिंग में प्रमोद शर्मा ने मिट्टी परीक्षण की जानकारी दिया साथ ही श्रीअतुल कुमार सिंह साहब किसानों को गेंहू की फसल में होने वाले खरपतवार की रोकथाम की जानकारी करने के लिए इंदौरामा के उत्पाद की जानकारी दिया ,मीटिंग की समापन निःशुल्क नम्बर 18001805244 को भी किसानों को बताया गया। बैठक में 60 से 65 किसान मीटिंग में उपस्थित कम्पनी के प्रदीप दुबे यश ट्रेडर्स के संचालक श्री रामकिशोर त्रिवेदी (बबलू )यश त्रिवेदी शिव कुमार तिवारी पुत्ती प्रधान ,श्री ओम मिश्रा, पुतान तिवारी तिवारी पूर्व प्रधान ,बाल गोविंद तिवारी ,चविनाथ राव मौजूद रहे।