Sonebhadra: 22 जनवरी को राम जन्मभूमि को लेकर निमंत्रण पर बोले मंत्री इसको विपक्ष राजीनीतिक न बनाये निमंत्रण मिले या न मिले सब को जाना चाहिए।

निषाद पार्टी के मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी किस विचार धारा से चल रहे हैं ये किसी को नही पता।

दिनेश पाण्डेय: मत्स्य पालकों का सम्मान करने निकला हूं। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा हूं। उक्त बातें जनपद सोनभद्र के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल निषाद पार्टी के संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मछुआरों के उत्थान एवं महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें जलाशय में नए वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोनभद्र और मिर्जापुर में सुकेता नाम से बनी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो राजनीति के साथ रहेगा उसी समाज का भला होगा ,क्योंकि जिसका दल उसका बल और उसी के समस्याओं का हल होता है।इस लिए राजनीतिक वकील बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी तेरह जनवरी को पार्टी का स्थापना दिवस है इस ऐतिहासिक अवसर पर लखनऊ में विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मछुआरों को उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के ऐप्स बनाए गए हैं उसको डाउनलोड करके लाभ उठाया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार बेहतर काम कर रही है ।
वही तालाबो में मछली छोड़ने को लेकर मंत्री से पूछा गया कि एसके बायो कम्पनी हैदराबाद की ओबरा के रेणुका नदी में नियमो के ताख पर रखकर जलीय जंतु को नुकसान पहुचाया जा रहा है इसपर आप के द्बारा क्या किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि हमारे जानकारी में नही था आप लोगो ने बताया है इसपर बात करेंगे।