संग्रामपुरः ड्रोन की सुरक्षा में कालीमाई का मेला
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। ज्यों ज्यों देश विकास कर रहा है त्यों त्यों नयी तकनीकी दिखाई दे रही है।अमेठी जिले के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के विशेषरगंज बाजार के कालीमाई का तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है ।मेले के दर्शकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मेले में भूला बिसरा केन्द्र बनाया गया है ।वहीं प्रवेश द्वार पर पुलिस की पैनी नजर लगी है।और पूरे मेले की सुरक्षा के लिए मेले को ड्रोन की नजर में रखा गया है।यही कारण है कि भीड़ तो बढ़ती नजर आ रही है लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते मेले में आये दर्शक शान्ति प्रिय ढंग से मेले का आनंद लें रहे हैं।वाहन के लिए पचासों स्टैंड बनाये गये है पुलिस इधर उधर टहलती नजर आ रही है वहीं मेले के ऊपर दो ड्रोन घूम रहे हैं। आज के दिन कोई भी भूला बिसरा केन्द्र की सहायता नहीं लिया।