शपथ दिलवाकर “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” मनाये जानें का निर्णय लिया गया था।
दिनेश पाण्डेय: जनपद के शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर हेलमेंट, सीटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर/हुटर सायरन/ प्रेशर हॉर्न एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी तथा एआऱटीओ व प्रभारी यातायात द्वारा आर0टी0ओ0 परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत उपस्थित वाहन चालकों/आमजनता को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी लोगों को इसके प्रति जागरुक करने हेतु शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।