एटा: सबसे बड़े भूमाफिया तो भाजपा में -अखिलेश यादव
विधान केसरी समाचार
एटा । एटा के अलीगंज निवासी मुकेश यादव के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग भू माफियाओं की बात करते हैं लेकिन ईमानदारी की बात करें तो सबसे ज्यादा भूमिया भारतीय जनता पार्टी में है।
एक शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने ना सिर्फ भाजपा को बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजम खान के परिवार पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं वर्तमान सरकार झूठे मुकदमों में फंसा कर समाजवादी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा नेता ध्यान रखें कि जिस दिन हमारी सरकार होगी उस दिन एक-एक माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार रोजगार देने तथा महंगाई रोकने में असफल साबित हुई है और केंद्र सरकार तो उत्तर प्रदेश सरकार से भी चार कदम आगे है हम आप लोगों के सामने वायदा करते हैं कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादियों को मौका मिलेगा तो भाजपायों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
भाजपा पर बरसें,मुकेश के घर पहुंचे अखिलेश
हजारों की भीड़ की मौजूदगी में अखिलेश यादव ने समाजवादियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग परेशान ना हो परेशानी बहुत लंबे समय की नहीं है भारतीय जनता पार्टी के लोग यह भूल बैठे हैं की वह आजीवन सरकार में बने रहेंगे जबकि सरकारी आती जाती रहती हैं उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज आप लोग हैं कल फिर हम होंगे कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सपा नेता मुकेश यादव के आवास पर पहुंचे और भोजन किया। इस अवसर पर मुकेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री को सोने का मुकुट पहनकर स्वागत किया और कहा कि अखिलेश यादव न सिर्फ यादवों के नेता हैं बल्कि समस्त पिछड़ों अतिपिछड़ों की आवाज भी है इस लिए पिछड़ों अतिपिछड़ों सहित सर्व समाज का जादू सिर चढ़कर बोलता है
उन्होंने बातों ही बातों में उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी और कहा कि समाजवादियों को प्रताड़ित करने से बाज आए क्योंकि जब हमारी सरकार होगी तो आप लोगों का भी ऐसा ही हाल होगा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने मुकेश यादव के आवास पर भोजन ग्रहण कर उनका भी कद बढ़ाया और भविष्य में उन्हें राजनीति में लाने के संकेत दिए।