बेहजम खीरीः गांव में काम करने की जगह ब्लॉक में बाबूगीरी करते बेहजम ब्लॉक के सफाई कर्मी
विधान केसरी समाचार
बेहजम खीरी। तहसील क्षेत्र के विकास क्षेत्र बेहजम की अधिकांश ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती पहेली बनी हुई है कागजों पर तो गावों में सफाई व्यवस्था बदहाल ठीक ठाक हैं। बेहजम ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गांवों में गंदगी कायम है साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं है। डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के पनपने से साफ सफाई की अधिक जरूरत है।जिम्मेदारों के ध्यान न देने से गंदगी की समस्या बढ़ती जा रही है सफाई कर्मी तैनाती स्थल से गायब रहते हैं। सफाई कर्मी अधिकांश ब्लॉक में ही लिखा पढ़ी का काम करते नजर आते हैं बेहजम ब्लॉक मे स्थित एडिओ पंचायत कार्यालय मे वहां पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर जो की सफाईकर्मी के पद पर है तैनात और कर रहे बाबू का कार्य अगर कोई ऑनलाइन संदर्भ शिकायत करता है तो उस पर गलत व सरसरी तौर पर रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निपटाने का करते है काम और उच्च अधिकारी की सह पर गलत आख्या रिपोर्ट लगाने मे है माहिर अभी कुछ समय पहले ग्राम पंचायत बेहजम के ही एक प्रकरण मे वहां पर तैनात सफाईकर्मी मनोज कुमार शर्मा के द्वारा प्रकरण को निपटाने के लिए लगाई गयी गलत आख्या जिसका खुलासा होना अभी है बाकी फिर भी इनके कार्यों का पर्यवेक्षण नहीं किया जाता क्योंकि सब मिलकर जो बंदरबाट कर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करने का कर रहे काम वहीं एडीओ पंचायत रामाधार से मनोज कुमार शर्मा के तैनाती स्थल के बारे मे जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया की हमको नहीं पता है वो कहाँ तैनात है जबकि उनके कार्यालय मे ही तथा एडीओ पंचायत के संरक्षण मे ही कर रहे है बाबूगिरी का काम फिर भी अधिकारी बोल रहे झूंठ ।