Sonebhadra: मार पीट में बहू का इलाज कराने आया जिला अस्पताल लोढ़ी में गार्जियन का एंड्राइड मोबाइल हुई चोरी।

बृहस्पतिवार 2:00 बजे की बताई जा रही है घटना मरीज अच्छा इलाज कराने के लिए एक आदमी लगा था।

अजय दुबे: रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल लोढ़ी की है चोरी की घटना रामरक्षा पुत्र शारदा कोल निवासी भैसवार थाना घोरावल सोनभद्र का निवासी है। अपने बहु को लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी बृहस्पतिवार को आया था जिसमें महिला को मारपीट में चोट आई थी उसी का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज उसी के दौरान मरीज के परिजन के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल का कोई दलाल संपर्क में आया अच्छा खासा इलाज करने के लिए प्राइवेट जाने को बोला मरीज नहीं हुआ तैयार ,डॉक्टर जब मरीज को देखने आए तो दवाएं कुछ बाहर से लिखे जिसमें मरीज के गार्जियन मेडिकल पर दवा लेने चला आया वहीं अस्पताल वार्ड में लगा मोबाइल चार्ज एंड्राइड सैमसंग चोरी हो गयी। शक के आधार पर जो इलाज करने के लिए बोल रहा था वही आदमी उठा ले गया परिजन की बहू ने बताई की अगर वह सामने आ जाएगा तो हम पहचान लेंगे इसकी सूचना लिखित रूप से दे दी गई है। सूचना पर लोढ़ी चौकी इंचाज जांच पडताड़ में जुट गए है।