मऊः योगी सरकार में प्रदेश हुआ अपराध मुक्त  

 

विधान केसरी समाचार

फतहपुर मंडाव/मऊ। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भठिया एवं लोकया में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान कार्ड तथा उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों की प्रगति एवं योजनाओं से उनके जीवन स्तर में आये बदलाव की जानकारी ली गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक उमेश चंद पांडेय, फतहपुर मंडाव ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन शंकर मद्धेशिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट विद्यालय लोकया की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के उपरांत यात्रा के विवरण की सम्पूर्ण जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश की जनता की भलाई और उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। जनहित के लिये चलाये जा रहे योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे और उसका लाभ उठाकर आम जनमानस तथा समाज के दबे कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो, लोगों का सामाजिक, आर्थिक विकास हो सके इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। उत्तर प्रदेश के अन्दर भयमुक्त वातावरण का सृजन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त कर दिया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह शुभम  ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में चुने गए प्रतिनिधि द्वारा विकास का कोई कार्य नहीं कराया जा सका। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक रेवती रमण पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष राजीव पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष विजय पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष बबलू पांडेय, बृजेन्द्र पांडेय, सतीश पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ग्राम प्रधान गौतम कुमार गुप्ता, सुबाष चैरसिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी एवं सीडीपीओ फतहपुर मंडाव अधिकारी अश्विनी राय, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव , विद्यालय के अध्यापक, समस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं व उनकी प्रगति से ग्रामीणों को अवगत कराया।