Sonebhadra: बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के पत्थर खदान में एक बार फिर मौत होने से राजधानी तक गुजा मामला।

कृष्णा माइनिंग की तरफ जा रहा था टिपर कृष्णा और गंगा के बीच से गुजरे रास्ते से होते हुए, वह अचानक गंगा माइनिंग की तरफ बढ़ गया और खदान में गिर गया।

दिनेश पाण्डेय: ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी अंतर्गत हादसा पत्थर लेने जा रहा टीपर गिरा खदान में। हंसराज पुत्र श्यामलाल निवासी करमा, उर्म 50 वर्ष जो टिपर चलाता था खदान में टिपर समेत जा गिरा जिससे कि मौत हो गयी खदान 250 से 300 फिट की उंचाई से टीपर गिरने से चालक की दर्दनाक मौत। नियमों को ताक पर रख कर 500 से फिट से ज्यादा गहरी खदानों में हो रहा पत्थर खनन। एक घण्टे से गिरे टीपर के नीचे दबा हुआ है चालक। मौक़े पर नही पहुंची थी स्थानीय पुलिस , लोगों की भारी भीड़। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला। खदान वाली एरिया से गुजरे रास्ते कई जगहों पर जोखिम भरे हैं। इस घटना को लेकर दिलचस्प मसला है कि हादसे वाली जगह से कुछ दूर पहले, उसका खलासी अचानक से उतर गया। बताया जा रहा है कि उसे कुछ ऐसा लगा कि आगे ठीक नहीं है। उसने चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बेख़ौफ़ होकर बात कहते हुए, टीपर लेकर आगे बढ़ गई। कुछ मिनट बाद ही, उसके मौत की खबर आई तो खलासी के भी होश उड़ गए। वहीं लोगों में भी इस हादसे को लेकर चर्चा बनी रही। यह चर्चा राजधानी तक गुज उठा है हादसे को लेकर। काफी समय बाद घटना स्थल पर सीओ ओबरा,थाना प्रभारी समेत आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हुए। शव का पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी भेजा गया हैं।