शाहबाद: भाकियू ने उपजिलाधिकारी के नाम लिखा मासिक ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
शाहबाद। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस शाहबाद में किसानों की मासिक पंचायत हुई । जिसमें क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। जिसमे पहली शाहबाद क्षेत्र में आवारा पशु व बंदरों का आतंक है जिससे कि किसानों की खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं दूसरा ग्राम चकरपुर कदीम में मरे हुए मवेशियों को जहां डाला जाता है वह जगह आबादी में आ गई है जिस गांव वालों को परेशानी है उसकी दूसरी जगह चिन्हित कर मवेशियों का मरघट बनाया जाए। तीसरा बिजली विभाग द्वारा ऊंचा गांव फिटर से संबंधित क्षेत्र में ओवरलोड दिखाकर उन पर आरसी काटी गई और नोटिस जारी कर दिए गए इसका तुरंत निस्तारण कराया जाए।चैथा ग्राम भरतपुर में गांव से हाई वोल्टेज की लाइन गुजर रही है जिससे आए दिन हादसे होते हैं जिसको ज्ञापन द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया लाइन को आबादी से हटकर बाहर बनाई जाए । पांचवा ग्राम महूनगर में लेखपाल द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है , इसकी जांच कर लेखपाल पर कार्रवाई की जाए । छः रमपुरा बिजली घर प्रस्तावित है बन कर तैयार है उसे तुरंत चालू कराया जाए। सातवां. ग्राम नरेंद्रपुर में कूड़ा घर बिछावादी में बनाया जा रहा है उसकी आबादी से बाहर बनाया जाए । इन सभी समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मासिक पंचायत के दौरान दरियाव सिंह यादव प्रदेश सचिव , रंजीत यादव जिला अध्यक्ष युवा , खुशीराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाद , प्रमोद यादव युवा मंडल महासचिव , नावेद खां जिला सचिव , रामदास चैधरी , सुंदर सिंह , मोरिया , अखलाक हुसैन नगर अध्यक्ष राजवीर यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद वीर सिंह शास्त्री प्रेम शंकर यादव विजय वीर सिंह रोहतास वीर सिंह आदि मौजूद रहे।