लखनऊः एएमसीए का योगदान समाज के प्रति अभूतपूर्व – अशोक नंद
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए एएमसीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नंद ने कहा कि समाज के विकास में एएमसीए का बड़ा योगदान रहा है यही कारण रहा कि आज समाज के लोग एक मंच पर विराजमान हैं लेकिन समाज के लोगों को सत्ता में हिस्सेदारी के लिए भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता है क्योंकि सत्ता के बिना कुछ भी अधिकार पाना संभव नहीं है।
कर्पूरी जयंती मनाना तभी कारगर जब उनकी तरह सत्ता की ताकत प्राप्त की जाए
उन्होंने कहा कि आज सामाजिक भेदभाव के चलते जब अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाता तो फिर समाज के गरीब लोगों की क्या हैसियत है उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति में भागीदारी रखते हैं वह मजबूती से करते रहे लेकिन केंद्र बिंदु मछली की आंख होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि विनेश ठाकुर ने कहा कि आज प्रत्येक जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जा रही है तथा बिहार जैसे प्रदेश में सरकारें भी कर्पूरी जी के नाम पर बनती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश बिहार में चुनाव बाद कर्पूरी जी को केवल नंद समाज ही अपना मसीहा मानता है जबकि कर्पूरी जी ने अवसर मिलते हैं सर्व समाज के लिए वह ऐतिहासिक कार्य किए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता,यदि हमें जयंती समारोह को कारगर करना है तो कर्पूरी जी की तरह सत्ता की कुर्सी तक पहुंचना होगा जिसके लिए पहले पायदान पर चढ़ना जरूरी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि आज जहां भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन हो रहा है देश का 85 प्रतिसत निवासी मूलभूत जरूरतों से परेशान है कोई शिक्षा सम्मान से वंचित है तो किसी के पास रोजी-रोटी कमाने का जरिया नहीं है बात सामाजिक संगठनों के योगदान की करें तो चाहकर भी नकारा नहीं जा सकता, लेकिन शर्म इस बात की है उत्तर प्रदेश से आज तक कोई सैन सविता नंद समाज का व्यक्ति विधानसभा या लोकसभा नहीं पहुंच सका अब हमें समय रहते उचित निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि इतने लम्बे समय बाद तो किसी को भी शर्म आ जाती।
वरिष्ठ सामाजिक चिंतक भानु प्रताप ने कहा कि जननायक हो या डॉक्टर अंबेडकर अथवा दलित पिछड़े वर्ग में जन्मे सभी महापुरुष अपने अपने समय में समाज के उत्थान हेतु योगदान देते रहे हैं जिसमें से एक फार्मूला जनता के वोटों से जनता के लिए जनता की सरकार भी था जिसके सहारे पिचासी प्रतिशत आबादी को पीएम सीएम बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया तथा मंच पर मुख्य रूप से तारकेश्वर शर्मा, बबीता शर्मा, एमपी वर्मा, भाजपा नेता अनिल कुमार वर्मा, आरपी सविता पार्षद सोनू शर्मा, पंकज शर्मा,आशीष एडवोकेट पत्रकार सुखपाल संतोष आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम संयोजक राजू नंद, मर्दुल नंद अशोक नंद की सभी ने प्रशंसा की महिलाओं की अच्छी खासी भागेदारी रही।