मीरगंज: पुलिस ने एक अदद तमंचा के साथ युवक को किया गिरफतार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। मीरगंज कोतवाली पुलिस ने एक अदद तमंचा के साथ गिरफतार कर लिया। एक जिन्दा कारतूस भी बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।
अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत मीरगंज कोतवाली कुंवर वहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह व हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार के साथ रात्रि गश्त के दौरान मीरगंज साप्ताहिक बाजार के सामने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। जिसकी जामा तलाशी दौरान पुलिस ने एक अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता पप्पू उर्फ सईद कुर्रैशी पुत्र गोया निवासी मोहल्ला अफसरयान कस्बा मीरगंज बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दियां। मीरगंज कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह ने बताया कि तमंचा के साथ पकड़े गये आरोपी पप्पू उर्फ सईद कुर्रैशी पर मीरगंज में पहले से गौवध निबारण अधिनियिम की घारा 3/5क/8 के तहत एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकददमें दर्ज हैं।