संग्रामपुर: प्रेरित होकर किया एक हेक्टेयर भूमि पर केले की खेती
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। देखी देखा पुण्य देखी देखा पाप आज यह कहावत भौसिंहपुर पंचायत के ग्रामसभा प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय के केले की खेती पर देखने को मिल रही है।इस बार भौसिंहपुर ग्रामसभा में केले की खेती करने वाले पहले किसान के रूप में उन्होंने 1 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 3600 केले के पौधे का रोपड़ किया है।यह पौधा रोपण हुए 6 माह बीत गया पौधा भी स्वस्थ दिख रहे हैं केले के पौधे पर समय-समय पर दवा आदि का छिड़काव व सिंचाई गोड़ाई करके पाला जैसे घातक बीमारी बचाने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कंसापुर, बड़गांव नेवादा कनू आदि गांव में केले की खेती की जा रही थी और किसानों और हमारे बीच केले की खेती को लेकर चर्चा होती थी जिसमें इस क्षेत्र की मिट्टी व जलवायु दोनों अनुकूल बताई गई । किसानों से प्रेरित होकर हमने भी 1 हेक्टेयर में लगभग 3600पौधे का रोपड़ कराया ।जो अब 6 माह बीत गये और सभी पौधे स्वस्थ दिख रहे हैं ।इस केले की खेती में लागत लगभग 3 लाख रूपया खर्च हो चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों के कहने पर पर जी-9 प्रजाति का केला अपने खेतों में रोपड़ कराए हैं।करीब पन्द्रह माह बाद केला फल देने लगेगा।यदि इसका लाभांश अच्छा आता है तो दूसरी बार दो हेक्टेयर में केले की खेती करूंगा।