महोबा : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती,सिख समुदाय के लोगों ने किया अरदास, एमएलसी,सदर विधायक, डीएम,एसपी ने गुरुद्वारा पहुँच टेका मत्था
विधान केसरी समाचार
महोबा। बुधवार के रोज गुरु नानक जयंती के अवसर पर शहर के गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने सेवा एवं आदर भाव के साथ अरदास किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।ततपश्चात सिख समुदाय द्वारा शहर में गुरु गोविंद सिंह की भब्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा में ढोल,नगाड़े एवं डीजे आदि शामिल रहे।गुरु गोविंद सिंह की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष,बच्चों की उपस्थिति रही।
गुरुद्वारा में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर,सदर विधायक पं.राकेश कुमार गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पालिकाध्यक्ष डॉक्टर संतोष चैरसिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष कुँवर राकेश सिंह, जिलाधिकारी मृदुल चैधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम कुमार, सी ओ सदर दीपक दुबे,सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह, सहित गड़मान्य नागरिको एवं समाजसेवियों ने मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर का आयोजन किया जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।