मऊ: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया सन्देश

 

विधान केसरी समाचार

मऊ। परदहा ब्लाक क्षेत्र के रणवीरपुर में बुधवार को निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक सेवा संस्थान लखनऊ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नया संदेश निपुण प्रदेश, बेटी बेटा में अंतर न समझना, डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली धनराशि का दुरुपयोग ना करना, विद्यालयों का कायाकल्प कायाकल्प कार्यक्रम के तहत विद्यालयों का सुंदरीकरण, स्वच्छ शौचालय, मिड डे मील, आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया।

ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ( बालिका), खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, नोडल शिक्षक प्रधानाध्यापक के देखरेख में कराया जा रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए अपील की गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान मुन्नालाल यादव, विकास, सुभाष, शीला सिंह, भावेश, जितेंद्र, संजय, रेनू पांडे, सुमन सिंह आदि रहीं।