मऊ: प्रशासनिक उत्पीड़न को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

 

विधान केसरी समाचार

घोसी/मऊ। स्थानीय नगर के मधुबन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर बुधवार को विभिन्न दलों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।जिसमें प्रशासनिक इकाई द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए उत्पीड़न के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध करने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में इस सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि घोसी में बिजली चेकिंग के नाम पर कुछ बिजली कर्मचारी वसूली करने का काम करते हैं।कभी केबल काट देते हैं तो कभी मनगढंत फर्जी मुकदमें लिखवा देते हैं। घोसी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा घोसी पुलिस कोतवाल के इशारे पर आए दिन रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को दुकानों को हटाने के नाम पर उत्पीड़न करती है और मुहल्ले के तमाम लोगों पर मुकदमा लिखकर जेल भेजने का काम कर रही है और समझौता के नाम पर धन उगाही करने का काम होता है। बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश बागी, शोएब निजामी,श्याम मनोहर उर्फ हिटलर विश्वकर्मा, डॉ. खुर्शीद अहमद, निसार अहमद, शकील अहमद, शैलेश यादव मुमताज अहमद, अनवार, मोहम्मद अली आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजद रहे।