बीकेटी: किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने इटौंजा में की प्रेंस कान्फ्रेंस
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ जिले के 496 ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम परिक्रमा यात्रा के लिए किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने इटौंजा सीतापुर हाईवे के ढाबे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस। बता दें कि किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि मोदी और योगी सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जनता को बताना एवं जनता क्या कह रही है इन सब चीजों को जानना और जो किसान योजना से वंचित रह गए हैं उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, यह ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में ग्राम परिक्रमा यात्रा की जाएंगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा लखनऊ जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें ग्राम परिक्रमा यात्रा के जिले के संयोजक आनंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा देवेंद्र विक्रम सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य रामू मिश्रा, वरुण शुक्ला उपस्थित रहें।