बाराबंकीः गरीब कमजोर वर्ग के लिए वरदान से कम नहीं है हड़ियाकोल आश्रम- गोप

 

 

विधान केसरी समाचार  (बाराबंकी) । गरीब कमजोर वर्ग के लिए वरदान से कम नहीं है हड़ियाकोल आश्रम में हर वर्ष आयोजित होने वाला निःशुल्क ऑपरेशन शिविर।

उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने श्री राम वन कुटीर स्थित स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय मे उदयपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर जे. के. छापरवाल जी की देखरेख में विगत कई दिनों से आयोजित निःशुल्क ऑपरेशन शिविर में पहुंचकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और स्टाफ से मिलकर उनके द्वारा मरीजों की की जा रही सेवा और सहयोग के लिए सभी की सराहना और आभार व्यक्त शिविर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपना इलाज करने आए भर्ती रोगियों से मुलाकात बात कर सभी की कुशल छेम जानने के उपरांत कही।

पूर्व मंत्री ने शिविर मे निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और सहयोगियों के साथ बजरंगबली जी की पूजा अर्चना कर हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी के साथ भंडारे में भोजन ग्रहण किया। वरिष्ठ सर्जन जे के छापरवाल जी ने पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से बताया बताया यह देश का सबसे बड़ा निशुल्क ऑपरेशन शिविर है इस शिविर की शुरुआत ब्रह्मलीन स्वामी रामदास जी महाराज ने की थी जो हर वर्ष फरवरी माह में इस आश्रम में आयोजित होता है इस बार आयोजित शिविर में अब तक हमारी टीम ने 3 हजार 500 से अधिक मरीज का ऑपरेशन किया है, जिसमें मोतियाबिंद हर्निया हाइड्रोसील आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजो को इस निःशुल्क शिविर का लाभ मिला है। इस बार इस शिविर को देखने के लिए तीन देशों का प्रतिनिधित्व मंडल भी आया था यह सब प्रभु श्री राम बजरंगबली महाराज जी की कृपा ही है कि यह शिविर बगैर किसी व्यवधान के हर वर्ष जरूरतमंदों की सेवा में समय से समर्पित हो जाता है।

राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप के साथ पूर्व विधायक रामगोपाल रावत जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान आकाश यादव हसमत अली गुड्डू अमित चैरसिया के साथ आश्रम और शिविर की देखरेख कर रहे तमाम पदाधिकारी व स्वयंसेवक मौजूद रहे।