सपाइयों ने किया पीडीए व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन।
दिनेश पाण्डेय: किसान आंदोलन मे किसान की मौत और किसान पर लाठियां चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। किसानो के मांग के समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी तिराहे पर एकत्र होकर भाजपा सरकार के विरोध मे प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की अगर मोदी गारंटी योजना चल रहीं है तो किसानों का आय दुगनी कब किया जायेगा , 10 साल हो गया लेकिन एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दे रहीं है मोदी सरकार प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा केवल कागजों पर है आज किसान महंगाई से परेसान है खाद बीज के दाम आसमान छू रहे है लगातार केन्द्र सरकार दाम बढ़ा रहीं है, किसान नेता निरंजन पटेल लाल जी प्रजापति ने कहा की आज खाद बीज महंगा है किसान परेसान दुखी है लेकिन सरकार केवल कागजों पर झूठा वादे दिखाया जा रहा है, झूठा गारंटी योजना चल रहा है किसान नौजवान परेसान है महंगाई बढ़ाकर किसानों का कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है किसान आज आत्महत्या कर रहे है लेकिन भाजपा केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाकर अपना काम कर रहीं है किसानो का आय दो गुना का नारा बस जुमला है, कार्यक्रम के अन्त में संभू बार्डर पर गुरुदास पुर के किसान सरदार ज्ञान सिंह की मौत पर विन्रम श्रद्धांजलि दिया गया इस मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुना कुशवाह, प्रभावती यादव,नंदलाल यादव, शिवबालक सहनी, कमलेश प्रजापति, रामकुमार गिरी,जुनेद अंसारी, छोटे लाल कुशवाहा।